जालन्धर छावनी :(राहुल अग्रवाल) पीर बाबा मेहँदी शाह नवयुवक कमेटी की 15 वां सालाना मेला 11,12 जून एम ई एस क़्वार्टर, नलवा रोड जालंधर छावनी में बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। जिसमे तनवीर हुसैन (सूफी सिंगर) , रिआज़ अली ग्वाल पार्टी , लाली सूफ़िआना ग्रुप और निशु नक़ल पार्टी भाग ले रही है। दिन बुधवार को लंगर का समां दोपहर 1 बजे , क्वालियो का समां दोपहर 2 बजे और नकलो का समां शाम 5 बजे का है। सेवादार टीपो हंस।