जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) वातावरण को शुद्ध रखने एवं कड़कती गर्मी से राहत दिलाने के लिए श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से दशहरा ग्राउंड में रोड के साथ साथ 50 पौधे लगाये गए। इस मौके कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा ने कहा कि दिन ब दिन गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते तापमान 47 डिग्री तक पहुँच गया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को 2-2 पौधे अवश्य लगाने चाहिए ता जो आने वाले समय में लोगों को शुद्ध वातावरण रखने के साथ साथ कड़कती गर्मी से भी राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते ऐसा न किया गया तो आगे चल कर लोगों का जीना दुष्वार हो जाएगा। शिवम शर्मा ने कहा कि श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट द्वारा ये महान कार्य लगातार जारी रहेगा। इस मौके शिवम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजिंदर बांसल, रमन मित्तल, कनिष्क अग्रवाल, अरुण शर्मा, चेतन गर्ग, कुमार जैन, राहुल अग्रवाल, मोहित शर्मा, मुकुल गर्ग, राहुल गर्ग आदि मौजूद थे।