कटरा (राहुल अग्रवाल) :-वैष्णो माता देवी के श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए कटरा प्रशासन ने तंबाकू, सिगरेट व अन्य पदार्थों की बिक्री पर और सेवन पर बैन लगा दिया है। प्रशासन ने आज ही यह फैसला लिया है और अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है।
दुकानदारों को तंबाकू के उत्पाद हटाने की अपील
कटरा प्रशासन ने दुकानदारों को तंबाकू, सिगरेट बीड़ी और अन्य तंबाकू के उत्पाद को हटाने को कहा है। इस आदेश के बाद भी अगर दुकानों में तंबाकू के उत्पाद पाए गए तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
शराब और मीट पर पहले ही लगा है बैन
प्रशासन ने पहले से ही कटरा में शराब और मीट बेचने और खाने पर बैन लगा रखा है। जिसके बाद से कटरा में जितने भी शराब, मीट और अहाते थे उन्हें हटा दिया गया था। पर अब तंबाकू के उप्तादों पर भी बैन लगा दिया गया है।
होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने कटरा व इसके आसपास तंबाकू व सिगरेट बेचने व पीने दोनों पर सख्त जुर्माना व सजा का भी प्रावधान रखा है। जिसके तहत कटरा में भी सिगरेट पीना या बेचना दंडनीय अपराध माना जाएगा। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के इस फैसले का भक्तजनों ने स्वागत किया है। इस फैसले का मुख्य मकसद की इस धर्मिक स्थान की पवित्रता को कायम रखना व भक्तों की आस्था का ख्याल रखना है