Monday, December 23
Shadow

वार्ड नंबर 14 में आप प्रत्याशी मोंटू सभरवाल के चुनाव प्रचार की दमदार शुरुआत

Share Please

जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल)   वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने ने पहले अपना नामांकन दाखिल करवाया उसके बाद इलाके में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान मोंटू सभरवाल के साथ उनकी टीम थीं। मोंटू ने जिस जिस गली में प्रचार किया, वहां के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर आप प्रत्याशी का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार इस वार्ड से मोंटू को ही जीत दिलाएंगे । डोर टू डोर प्रचार के दौरान पूरा वार्ड मोंटू सभरवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा । चुनाव प्रचार के दौरान मोंटू सभरवाल ने कहा कि उन्हें वार्ड 14 के लोगों की सेवा का अवसर मिला है और वह वार्ड के लोगों से वादा करते है कि वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी । जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर ने बहुत से विकास कार्य करवाए है और हर घर आप की नीतियों से खुश हैं । उन्होंने कहा कि वार्ड के गली गली के लोग आप ने अपना विश्वास जता रहे हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि यह वार्ड आप के हाथ में रहेगा । उन्होंने ने कहा कि उनकी कोशिश कि हर वोटर से संपर्क करे ताकी वह हर वोटर की समस्या हल कर सकें। आज भी मोंटू सभरवाल ने अपनी टीम के साथ वार्ड के गलियों में प्रचार किया और वोट मांगे।

Call Us