Wednesday, February 12
Shadow

करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम

Share Please

जालंधर कैंट :- (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी जी और राधा रानी जी की कृपा से करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 2 फरवरी को मुफ्त कैंप श्री बड़ा मंदिर मुहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट में लगया जा रहा है जिसमें हड्डीयो के माहिर डॉक्टर मरीजो का इलाज करेंगे l ये जानकारी कमेटी के प्रधान कमल अग्रवाल ने देते हुए कहा इस मोके पर राकेश कोचर, कमल अग्रवाल, करण अरोड़ा, गुरदीप सिंह, कुणाल गर्ग, सागर राव, पंडित सुरेश वत्स, हिमांशु वत्स के सहयोग से ये कैंप लग रहा है

Call Us