जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से फ्री हड्डियों में चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 250 मरीजों की जांच की गई।इस अवसर पर डाक्टर अरुण सूद, डाक्टर सोनित अग्रवाल, डाक्टर रोबिन ने मरीजों की जांच करते हुए जरुरतमंदों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।
समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, गुरमीत सिंह लांबा, राकेश कोचर, करण अरोड़ा, कुणाल गर्ग, सागर राऊ सहित अन्य मौजूद थे। समिति ने मेडिकल कैंप में अपनी सेवाएं देने पहुंचे डाक्टरों की टीम को सिरोपा देकर कर सम्मानित किया गया।