जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दिनाक 2 फ़रवरी शाम 6.30 के क़रीब मोहल्ला नंबर 10 नज़दीक बड़ा मंदिर के पास से एक युवक साइकिल चोरी करता हुआ नजर आया जिसने लाल रंग की टी शर्ट और काले रंग की पेंट पेहने हुई थी l जो कि 10-15 मिनट गली में घुमता रहा और मोका देखते ही साइकिल लेकर फरार हो गया l
जालंधर कैंट में चोरो को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा l आये दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है l कुछ दिन पहले गुरुद्वारा साहिब के बाहर से चोर छोटी बच्ची की साइकिल चुरा के ले गया l
पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया जाता है की बढ़ती हुई चोरी की वारदाते को देखते हुए चोरो को नथ पाई जाए l