जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : जालंधर छावनी में श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा खाटू श्याम जी की आठवीं निशान यात्रा निकालई गई, यह यात्रा बड़ी धर्मशाला से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस धर्मशाला में पहुंची। इस निशान यात्रा में श्याम प्रेमी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर यात्रा में हिस्सा लिया और श्याम बाबा के 351 निशान उठाए।
इस अवसर पर परधान राहुल जिंदल, मनीष जिंदल, पंडित सुरेश वत्स, हिमांशु वत्स, शिवम शर्मा, हरविंदर सिंह पप्पू, कलभुषं जिंदल, अंकुर गोयल, रोहित गर्ग,हेमंत, विपं, अभिनव, शाबित, लक्ष जिंदल व आदि उपस्थि रहे।
कमेटी के प्रधान श्री राहुल जिंदल (विकी) ने बताया कि कल दिन शनिवार गगन पैलेस में बाबा श्याम का भव्य जागरण कराया जा रहा है, यह जागरण हिमांशु वत्स और शिवम शर्मा द्वारा शुरू किया जाएगा और हिंदुस्तान की सम्राट गायिका श्री रश्मि शर्मा द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा।