जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर में आज नशा तस्कर के घर पर डिच चलाने की तैयारी की जा रही है। पंजाब सरकार के द्वारा नशा तस्करों की अवैध बनी प्राप्टी को तहस नहस करने के बाद ये सिलसिला लगातार जारी है। सुबह दिन चढ़ते ही जालंधर पुलिस भार्गव कैंप इलाके में पहुँच चुकी है जहां नशा तस्करी से बनाएं उसके दो घरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
जिसको घर ख़ाली करने के लिए 12:30 बजे तक का समय दिया गया है। जिसके बाद ये कारवाई की जानी थी पर इससे पहले ही उनके घरों पर डिच चला दी गई। रोहित जितेंद्र ओर वरिंदर सिंह उर्फ़ मोला जिनके घर भार्गव कैंप में थे को तोड़ दिया है।