जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नशे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस हिरासत से निकलने के बाद अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वीरवार शाम को मृतक के परिजनों ने शव थाने के अंदर रख कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हिरासत दौरान पुलिस ने उनके बेटे हैरी को टॉर्चर किया जिसके चलते उसने जान दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने 35 हजार रुपए लेकर हैरी को छोड़ा था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को दो पुलिसकर्मी उनके घर से हरि को नशा करने के आरोप में उठाकर थाने लेकर आए थे और हिरासत में लिया था।इस मामले को लेकर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह ने परिजनों को मामले की गहराई से जांच करने का भरोसा दिलाया।