जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- एक आरोपी कमलेश पुत्र राजबली निवासी चुगियां रेलवे स्टेशन के पास जालंधर कैंट हाल निवासी भोगन थाना जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाले को रेलवे स्टेशन कैंट के पास सरबजीत सिंह एएसआई पीएस कैंट की पुलिस पार्टी ने आज 500 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। जिसपर पुलिस ने मामला कर आगे की जांच कर रही है।