जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर नशा करने वालो और नशा तस्करो पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कैंट पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से 17 बोतल शराब (ब्रांड पंजाब किंग व्हिस्की) सहित गिरफ्तार किया।
एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ओमा शंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी मुहल्ला नंबर 30 हाउस नंबर 9 जालंधर कैंट का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पहले भी थाना कैंट में शराब का मामला दर्ज है अब फिर एफ.आई. आर 13 दिनांक 14.1.23 यू/एस 61.1.14 पूर्व अधिनियम पीएस थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज किया।