जालंधर कैंट(कपिल अग्रवाल):- “कन्यादान महादान” श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमन्द कन्याओं के विवाह श्री श्याम बाबा की कृपा से मार्डन पैलेस जालन्धर छावनी में 26 जनवरी, दिन वीरवार को करवायें जा रहे हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि शुभ विवाह में पहुंच कर वर-वधु को आर्शिवाद दें। एवंम् इस शुभ कार्य के सहयोगी बनें।