Saturday, February 15
Shadow

घर तोड़ने के मामले में लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बाधित किया।

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल):- पंजाब में जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के आदेश पर घर तोड़ने के मामले में लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बाधित किया। धरना धन्नोवाली फाटक पर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। लतीफपुरा के लोगों की मांग है कि सरकार उन्हें फिर से घर बनाकर दे। वहीं जिस DSP ने लोगों को गालियां दी थी उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। आप नेताओं को हो रही मुश्किल लतीफपुरा में एक ही नोटिस पर घर तोड़ दिए जाने के बाद जालंधर के आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी लोगों का सामना करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

लतीफपुरा में जिस दिन घर तोड़े गए उस दिन तो वहां पर कोई नहीं आया, लेकिन घर टूटने के बाद वहां पर आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बाकी सभी राजनीतिक दलों की अपनी राजनीति चमकाने के लिए होड़ लगी हुई है। दावा- उनके नाम पर है लतीफपुरा में जमीन लतीफपुरा के कुछ बुजुर्गों ने दावा किया था जहां पर वह रह रहे हैं. वह जमीन उनके नाम पर है। चाहे तो वह महकमे में जाकर उनके रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

राजस्व रिकॉर्ड में कब्जा उनके नाम पर दर्ज है। प्रशासन उनकी जमीन को छोड़कर शेष कर अपना कब्जा कर ले, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह लतीफपुरा में किसी के साथ नाजायज नहीं होने देंगे। किसी का घर नहीं उजड़ने देंगे। उनके बुजुर्ग साल 1951-52 में आकर यहां पर बसे थे। अब उनके खानदान की चौथी पीढ़ी चल रही है। 1972 में सरकार ने उन्हें यहां पर हम सब परिवार समेत रह रहे हैं। 1977-78 में उनके नाम से टैक्स दिया गया है। जिसकी रसीदें तक उनके पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us