जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- तारीख 16 जनवरी को जालंधर कैंट में शिवसेना उत्तर भारत की एक बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा विशेष रूप में शामिल हुए। जिसमें दीपक कश्यप को पंजाब सेक्टर नियुक्त किया गया।
जिन्होंने पार्टी को भरोसा दिलाया है कि निष्ठावान तरीके के साथ पार्टी की सेवा करेंगे और 20 जनवरी को पार्टी द्वारा रखा गया भगवा मार्च में अपने भारी साथियों के साथ शामिल होंगे। इस मीटिंग में शामिल हुए नवीन ननू, दिवेश हंस, मनीष टीपू ,राहुल, शुभम हंस, भूपेंद्र, संजू ,लल्ली आदि उपस्थिति थे।