जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री श्याम चरण सेवा समिति के चेयरमैन श्री विजय गोयल जी ने बताया की आज दिनांक 29 सितंबर को श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालन्धर छावनी में पूर्णिमा के अवसर पर प्रथम मासिक संकीर्तन किया गया एवम श्री श्याम सुंदर सिंगला जी को समिति की सदस्यता दी गई ।
इस मौके पर जगमोहन वर्मा, कमल अग्रवाल, गुणदीप सिंह लांबा ,प्रिंस वर्मा ,राहुल सिंगला ,रोहित गर्ग, मानिक गर्ग,कुणाल गर्ग , महेश मित्तल आदि उपस्थित थे l