Saturday, February 15
Shadow

लाली इनफ़ोसिस द्वारा ‘साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

Share Please

जालंधर (सुनील कुमार) लाली इनफ़ोसिस द्वारा ‘साइबर सेफ्टी और सिक्योरिटी’ पर ‘सोशल कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल’,जालंधर में सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में लाली इनफ़ोसिस ,जालंधर के सेंटर हेड श्रीमान मनोज कुमार द्वारा अध्यापको को बताया गया कि किस प्रकार वे अपने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा सकते हैं । उन्होंने अध्यापको को साइबर क्राइम से बचाव के व्यावहारिक नुस्खे भी बताएं । इस मौके पर लाली इनफ़ोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार सुखविंदर सिंह लाली ने कहा कि ऐसे आयोजनों और कार्यक्रमों से साइबर अपराध के बारे में जागरूकता पैदा होगी और ऐसी कार्यशालाओं की मदद से लोगों को विचारपूर्वक शिक्षित किया जा सकता है।इस अवसर पर चेयरपर्सन मैडम श्रीमती सुमन कालिया , एम्. डी प्रशांत कालिया , प्रिंसिपल श्रीमती मिलोनी मरवाहा , कोर्डिनेटर सरबजीत कौर , लाली इनफ़ोसिस के छात्र मि. राजवीर सिंह , मि. हेमांग तथा सोशल कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल जालंधर के अध्यापक गण मौजूद थे ।

Call Us