Tuesday, February 11
Shadow

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अढ़ाई किलो अफीम के साथ छह को किया गिरफ्तार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :-पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में 2.5 किलोग्राम अफीम के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कोट कलां चौक, जालंधर में चेकिंग की और फगवाड़ा से जालंधर जा रही होंडा सिटी डीएल13-सी-2660 को रोका गया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर कार सवार लोग तेजी से भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस पार्टी ने कार रोकी और उसमें सवार तीन व्यक्तियों विकास सिंह निवासी जिला गाजियाबाद, जिला बदाऊ यूपी के रहने वाले पवन और जिला मालदा पश्चिम बंगाल से लकी मंडल को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर 23 दिनांक 06-03-2024 धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, वाई-प्वाइंट प्रतापपुरा, जालंधर में पुलिस पार्टी ने गांव प्रतापपुरा जालंधर से एक ऑल्टो के 10 कार को रोका, जिसका पंजीकरण PB पी बी 36-एच-9509 था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने कार को रोककर तलाशी लेने पर 500 ग्राम अफीम बरामद की। पकड़े गए तीन व्यक्तियों की पहचान गुरमुख सिंह उर्फ गोपी पुत्र केवल सिंह निवासी गांव पसाला थाना नूरमहल जालंधर, कुलदीप कुमार उर्फ दीपी पुत्र प्रीतम दास निवासी गली नंबर: 02 कीर्ति नगर धर्मकोट और इंद्रजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र अवतार सिंह निवासी नंबर 150 गली नंबर 01 नीम वाला चौक गुरु अर्जन नगर थाना सिटी फगवाड़ा कपूरथला के रूप में की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर जालंधर में एफआईआर 49, दिनांक 06-03-2024 को धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने कहा कि गुरमुख सिंह और कुलदीप कुमार की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, जबकि इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की हैं

Call Us