Thursday, February 6
Shadow

जालंधर कैंट रामबाग दीप नगर में महाशिवरात्रि का पावन पवित्र त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाया गया

Share Please

दीप नगर जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, विनोद सैन लक्की) दीपनगर रामबाग प्रबंधक कमेटी दीपनगर जालंधर कैंट की ओर से महाशिवरात्रि के पावन पवित्र त्योहार पर 7 मार्च दिन दिन वीरवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सुरेन्द्र सिंह सोडी सीनियर युवा नेता मोंटू सभरवाल विशेष तौर पर वहां पहुंचे उसके बाद रामबाग मंदिर से शोभायात्रा आरंभ हुई जो कि सभी दीप नगर के बजारों परिक्रमा करती हुई जालंधर कैंट में पहुंची जिसमें भोले बाबा जी माता पार्वती जी की पालकी को सुंदर फूलों से सजाया गया जो कि देखने योग्य थी जिसमें सुंदर रथ हनुमान जी के स्वरूप बैंड बाजो के साथ भोलेनाथ और माता पार्वती का सुंदर दृश्य देखने योग्य था वहां पर संपूर्ण पंजाब न्यूज़ के पत्रकार विनोद सैन लक्की ने रामबाग मंदिर दीपनगर में वहां पहुंचकर सभी शिव भक्तों और रामबाग मंदिर प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी और शिव शंकर भगवान और माता पार्वती को माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया सभी शिव भक्त बम भोले के जयकारों से गूंजते हुए जालंधर कैंट के सभी बाजार के परिक्रमा करते हुए वापस आकर रामबाग मंदिर दीपनगर में समाप्त हुई उसके पश्चात रामबाग मंदिर में श्री महाकाल भोलेनाथ जी की विशाल आरती की गई और बाद में शिव भक्तों ने भोलेनाथ जी और माता पार्वती जी को माथा टेका और सभी भक्तों ने शिव शंकर भगवान और माता पार्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया 8 मार्च दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रामबाग मन्दिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर शिव शंकर भोलेनाथ जी के पावन पवित्र शिवलिंग को गंगाजल दूध शहद घी को बड़ी श्रद्धा भाव से चढ़ाया बाद में बेल पत्र फूल भांग धतूरा फलों को भी शिवलिंग पर चढ़ाया गया व बाद में भगवान शिव जी और माता पार्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया बाद में भोलेनाथ जी का विशाल भंडारा लगाया गया सभी शिव भक्तों ने बड़ी श्रद्धा पूर्वक भंडारा ग्रहण किया और पूरा रामबाग मंदिर दीपनगर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा

Call Us