जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर में पुलिस थाने के पास चल रही लाटरी की दुकान पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सत्ताधारी विधायक ने छापा मारकर दड़ा सट्टा और लाटरी की दुकान का भंडाभोड़ किया। विधाय़क की छापेमारी के बाद वहां हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर वेस्ट हलके में बस्ती बावा खेल की नहर के पास लाटरी और दड़ा सट्टा की दुकान चल रही थी। लोगों ने इसकी शिकायत विधायक शीतल अंगुराल से की। अंगुराल ने आज सीधे दुकान पर छापा मारा और लाटरी व दड़ा सट्टा की दुकान का भंडाफोड़ किया। शीतल अंगुराल ने मौके पर बस्ती बावा खेल के एसएचओ को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस का कोई मुलाजिम लाटरी की दुकान पर नहीं पहुंचा। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है, लाटरी व दड़ा सट्टा की दुकान नहीं चलने देंगे