Thursday, February 6
Shadow

जालन्धर देहात के एस एस पी अंकुर गुप्ता ने अपना पदभार संभाला

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालन्धर चुनाव आयोग द्वारा 2 दिन पहले पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी तैनात किए गए थे। जिसके चलते आज देहात में नियुक्त किए गए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने चार्ज संभाल लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा, अंकुर गुप्ता एसएसपी जालंधर ग्रामीण सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का नियुक्त किया था

Call Us