Thursday, February 6
Shadow

जालंधर में होली वाले दिन चोर घर में घुसा, पहली बार बचकर भागा, दूसरी बार कपड़े बदलकर फिर आया

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल)  –जालंधर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है की एक बार जान बचा कर भागा पर थोड़ी देर बाद उसी घर में दुबारा चोरी करने आ गया। है ना चौंकाने वाला मामला। जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में आज एक घर में चोर घुस गया। जब इस बारे में लोगों को पता चला तो तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चोर वह से किसी न किसी तरीके से भाग निकला।

डेढ़ घंटे बाद चोरी करने आ गया

पर करीब डेढ़ घंटे बाद चोर कपड़े बदलकर दोबारा चोरी करने आ गया। जिसके बाद वह घर के अंदर से सामान भी अपने साथ ले गया। घटना की सुचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मोके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। इस घटना के बाद कालोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ने की भी मांग की है।

बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। उनके बच्चे राज्य से बाहर काम करते हैं। सोमवार सुबह जब चोरी हुई तो इसकी भनक आसपास के कोठियों में रहने वाले लोगों को लग गई थी।

जिसके बाद तुरंत कॉलोनी के लोग इकट्ठा होने लगे और मौके पर तुरंत पुलिस को बुला लिया। जब आरोपी मौके से फरार हुआ, तब उसने पड़ोस की कोठी में रहने वाले एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। जिसके बाद वह मुंह के बल नीचे गिर गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है

Call Us