जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में झंडा फहराने की रस्म करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल न अधिकारियों को अदेश दिए कि वह काम को जल्द पूरा करें। अधिकारी इतंजामों की खुद व्यक्तिगत निगरानी रखें ताकि हम पूरे समागम के प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के आदेश दिए हैं। काम में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं बरती जाए।
डीसी ने सुरक्षा, पार्किंग, स्टेडियम की साफ़- सफ़ाई, सजावट, बैठने के प्रबंध आदि सहित अन्य प्रबंधों की समीक्षा करते ज़रुरी दिशा- निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने परेड, पी.टी.शो और संस्कृतिक प्रोग्राम की रिहर्सल का भी जायजा लिया और जरूरी बदलाव संबंधी अधिकारियों को आदेश दिए।
मीटिंग में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डॉ. अमित महाजन, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (रुरल डेवलपमेंट) लखविंदर सिंह, एस.डी.एम. जय इंदर सिंह, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा बलों की अलग-अलग टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। इसके इलावा अलग- अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स पी.टी.शो और देश भक्ति की भावना वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश करेंगे। इस दौरान विकास और लोग कल्याण योजनाओं को दिखाती झांकी भी निकाली जाएंगी। फुल रिहर्सल ड्रेस 13 अगस्त को की जाएगी