Saturday, February 15
Shadow

जालंधर के पड़ोसी जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 बच्चों के पिता की हत्या, इलाके में दहशत

Share Please

(राहुल अग्रवाल) जालंधर के साथ लगते फगवाड़ा में न्यू मनसा देवी नगर इलाके में ताब़ड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पंकज दुग्गल वासी न्यू मनसा मनसा देवी नगर फगवाड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।फगवाड़ा के एसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मृतक पंकज दुग्गल बीते कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश में टॉफियां, गोलियां, बीड़ी सिगरेट इत्यादि सप्लाई करने का काम करता है और वहीं पर रहता है। एसपी गिल ने कहा कि पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज दुग्गल पर गोलियां चलाने से पहले अज्ञात हत्यारे ने उसके पुत्र से कहा था कि वह उसके पापा से मिलने आया है। उसे उनसे कुछ काम है। बताया जा रहा है कि जैसे ही पंकज दुग्गल घर के बाहर आया उस पर अज्ञात हत्यारे ने गोलियां चला दी।सूत्रों ने बताया कि हत्यारे ने पंकज दुग्गल पर एक के बाद एक कर तीन गोलियां चलाई है। दो गोलियां पंकज दुग्गल को छाती और पेट में लगी जबकि तीसरी गोली हवा में रह गई। गोलियां लगने के बाद उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल लाया गया जहां सरकारी डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Call Us