Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 23 में रात करीब 9.30 बजे एक नौजवान ने सैर कर रही महिला की सोने की चैन झपट कर फरार हो गया।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) मोहल्ला नंबर 23 की निवासी संतोष कुमारी ने बताया कि वह घर के बहार सैर कर रही थी कि पीछे से एक लड़का आया और उसके गले से सोने की चैन झपटी और उसने उस लड़के की बाजू भी पकड़ी लेकिन वह उसको धक्का देकर फरार हो गया। जबकि कुछ ही दूरी पर उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल पर खड़ा था जिस पर सवार होकर दोनों दशहरा ग्राउंड की ओर भाग गये। महिला के शोर की आवाज सुनकर एक नौजवान ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर भाग गये। घटना की थाना कैंट में शिकायत देने को वह जा रहे थे।

Call Us