Monday, December 23
Shadow

जालंधर मे अभी पुलिस की कुख्यात गैंगस्टर के साथ मुठभेड़,चली दर्जनों गोलियाँ

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर  पुलिस ओर गैंगस्टरो में एक दूसरे के आनन्द सानने गोलियाँ चली है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सूचना के बाद जालंधर कमीशनरेट पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया का दाहिना हाथ कन्नू गुज्जर मुठभेड़ के बाद जालंधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी पर हत्या, जबरन वसूली और रैकेटियरिंग सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 गोलियां चलाई गईं।घटनास्थल से 2 हथियार बरामद किए गए।

Call Us