जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर दिल्ली हाईवे पे रामा मंडी से पहले हुआ एक सड़क हादसा । रेलवे ट्रैक के सीमेंट ब्लॉक ले जा रहे ट्रैक्टर का टायर रिम से बाहर निकल गया । जिस कारण पी ए पी पुल को उतरते वक्त ट्रैक्टर बैलेंस को बैठा जिससे बाई ओर का टायर का रिम निकल गया और एक हादसे की शकल मैं बदल गया।
गनीमत ये रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ । मगर सोचने वाली बात ये है। की ट्रैक्टर कितनी तेज रफ्तार में था जिस तरह सड़क पे टायरों के निशान है उस तरह सोचो की अगर कोई इसके चपेट में आ जाता तो मौके पर बहुत बड़ा हादसा हो जाता ।
पंजाब ट्रैफिक पुलिस को इस और देखना बेहद जरूरी है । रफ्तार पे लगाम लगनी चाहिए और खास कर जो कमर्शियल वाहन ओवर लोड हो या जो बॉडी से बाहर माल लोड कर के चलते है उस पर कारवाही होनी चाहिए।