Tuesday, February 11
Shadow

फगवाड़ा में परिवार पर क़हर, इकलौते बेटे की कैनेडा में दर्दनाक मौत

Share Please

फगवाड़ा (राहुल अग्रवाल) :- कैनेडा में अपना भविष्य सवांरने के लिए गए पंजाब के फगवाड़ा के युवक कीं दर्दनाक मौत हो गई है, जिसकी कार एक ट्रक से टकराई हैपरिवार ने बताया कि युवक रजत कुमार निवासी प्रीत नगर फगवाड़ा जो कि क़रीब पाँच साल पहले कैनेडा बरैंपटन गया था जहां सुबह अपनी कार से काम पर जा रहा था कि ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौक़े पर मौत हो गई। रजत परिवार का इकलौता बेटा था।

Call Us