जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अड्डा किशनगढ़ चौक पर बीती रात एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहित पुत्र रमेश गुप्ता निवासी अमृतसर कैंट और संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार और हैप्पी सिंह पुत्र बहादुर सिंह दोनों निवासी अमृतसर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये युवक देर रात करीब डेढ़ बजे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर अमृतसर से हिमाचल प्रदेश जाने के लिए किशनगढ़ चौक पार कर रहे थे, तभी उनकी कार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस बीच, 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।