Friday, August 29
Shadow

MLA रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा को मिली ज़मानत- गिरफ़्तारी पर लगी रोक

Share Please

जालंधर  (राहुल अग्रवाल) :MLA रमन अरोड़ा के बेटे की ज़मानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है जिसमें उनके बेटे राजन अरोड़ा को ज़मानत दे दी गई है वहीं उनको अदालत ने बड़ी राहत भी दे दी है। अब रमन अरोड़ा के बेटे को पुलिस गिरफतार नहीं करेगी वहीं अदालत ने उनको पुलिस जाँच में शामिल होने के आदेश जारी किए है। बेटे राजन की ज़मानत के बाद अब रमन अरोड़ा की ज़मानत भी आने वाले दिनों में होने की आशंका है

Call Us