जालंधर : (राहुल अग्रवाल) 28 सितंबर को मनाए जाने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है l रविवार से ही बाबा जी के दर्शन करने श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं l श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट, श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्डा बिरादरी की तरफ से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर आदि का इंतजाम भी किया गया है l आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतू जालंधर कमिश्नर रेट पुलिस की तरफ से बैरीगेटिंग,150 के करीब सी सी टी वी कैमरे इंस्टाल किए गए हैं।
1 हजार के करीब पुलिस अधिकारी मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुसतैद रहेंगे lसीपी कुलदीप चाहल नें मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए खुद मेले स्थल का जायजा लिया व सुरक्षा के लिए तेनात पुलिस अधिकारीयों व फोर्स को हर समय चौकसी बर्तने के निर्देश भी दिए l कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लोगों की सहायता हेतू मेले स्थल में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है l