जालंधर छावनी (संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) श्री रामलीला कमेटी 2023 द्वारा प्रधान श्री शिवम् शर्मा कि अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा के दिशा निर्देशों में होने वाली श्री राम कथा एवं विजय दक्ष्मी पर्व को लेकर विधिवत शुरुआत श्री हनुमंत ध्वजारोहण के साथ कि गई।
जिसमे कैंटोनमेंट के सीईओ श्री राम स्वरूप मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ओर धवाज पूजन में यजमान बन विधवित पूजा संपन्न की। अपने संबोधन में सीईओ राम स्वरूप ने कमेटी के सभी अधिकारियों को इस शुभ दिन की शुरुआत के लिए बधाई दी। पूर्व प्रधान कनू गर्ग व कमेटी के सदस्यों ने बताया इस बार का दशहरा देखने योग्य होगा ।