Thursday, February 6
Shadow

जालंधर में देहात पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लंडा गैंग के तीन सदस्यों को हथ्यारों समेत किया गिरफ्तार

Share Please

जालंधर : बड़ी खबर है कि जालंधर में देहात पुलिस ने विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार फिल्लौर थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार और चौकी इंचार्ज अपरा सुखविंदर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र शेर सिंह निवासी भजला थाना गढ़शंकर (होशियारपुर), गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र लंबर सिंह निवासी मोहल्ला रणजीतपुरा गांव तल्हण थाना बिलगा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र जग्गा सिंह निवासी ढंडवाड़ थाना गोराया के रूप में हुई है।

वहीँ इस मामले में एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गैंगस्टर विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के संपर्क में थे। इनकी अमृतसर जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचौरिया की विरोधी गैंग के सदस्यों को मारने की प्लानिंग थी। यह सारी प्लानिंग रवि बलाचौरिया ने पटियाला जेल मे बंद गैंगस्टर राजबीर कौशल से बातचीत कर बनाई थी।
पकड़े गए गैंगस्टरों से पुलिस ने 8 पिस्तौल,1 रिवॉल्वर, मैगजीन और 37 जिंदा कारतूस (7 पिस्तौल मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस, 1 रिवॉल्वर .32 बोर 5 जिंदा कारतूस, 1 पिस्तौल 315 बोर 2 जिंदा कारतूस) और एक आई-20 कार बरामद की गई है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश से आई थी। यह हथियार गैंगस्टरों को विदेश में बैठे आतंकी लंडा ने मुहैया करवाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us