दोषी द्वारा कटाई गई झूठी MLR की निष्पक्ष हो जांच : पत्रकार प्रेस एसोसिएशन
जालंधर(राहुल अग्रवाल): बीते दिनों 14 अप्रैल को जालंधर कैंट के दीप नगर स्थित एक जिम में मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार पर हुए हमले को लगभग 15 दिन होने को आए है परंतु दोषी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जबकि दोषी तथाकथित कांग्रेसी नेता मनोज हमले के बाद परिवार सहित विदेश यात्रा करके भी लौट आया है। इतना ही नहीं वापिस आकर उसने दिनांक 24 तारीख को एक झूठी एम.एल.आर.कटवाकर कानून को भी ताक पर रखकर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी।जिस समय वह विदेश भ्रमण और सेलिब्रेशन कर रहा था उस दौरान उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जमकर वाहवाही बटोरी परंतु इस चक्कर में जनाब भूल गए कि उनके तो गहरी चोट लगी है जिसपर पट्टी भी नही करवाई और ना ही टूटी हुई बाजू में प्लास्टर लगाया। वापिस आकर आखिर चोटें कैसे लगी।दूसरी तरफ सुनील की मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनकी एक आंख में गहरी चोट की पुष्टि कर उन्हें जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
इस सारे घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों में रोष दिखा। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा मीडिया हाउस के पदाधिकारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल से मुलाकात कर उन्हें एक लिखित शिकायत दी जिसमें पत्रकारों ने दोषी द्वारा कटवाई गई झूठी एम.एल.आर की निष्पक्षता से जांच करवाने ओर पुलिस तथा समाज को गुमराह करने वाले दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की जिसपर पुलिस कमिश्नर चाहल ने तुरंत जांच के आदेश दिए और पत्रकारों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।
अब देखना है कि पुलिस जांच में कब तक सारी सच्चाई सामने आयेगी पर जिस प्रकार आज पत्रकारों ने अलग अलग एसोसिएशनों के होते हुए भी एक पत्रकार पर हुए हमले को लेकर एकजुटता दिखाई वो काबिल-ए तारीफ थी। अगली रणनीति की सभी पत्रकार जल्द ही एक बैठक करके घोषणा करेंगे।अंत में मीडिया हाउस द्वारा सभी पत्रकारों का धन्यवाद अदा किया।इस मौके अलग अलग एसोसिएशनों से पत्रकार राज कुमार विक्की सूरी,योगेश कत्याल,गुरमीत सिंह बाबा,एकम न्यूज,रोहित अरोड़ा,सतीश कुमार जज,प्रभु दयाल,बृज गुप्ता,सुनील कुकरेती,संजीव गर्ग,बसंत कुमार,शशि कुमार,पंकज बेदी,राहुल अग्रवाल,मुनीश कुमार माही,मलकीत सिंह,संदीप कुमार,पंकज कुमार,अमन नाहर,पूजा शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?