पंजाब/राहुल अग्रवाल: पंजाब कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों गुरमीत खुड़ियाँ और बलकार सिंह ने शपथ ली है। इन मंत्रियों को पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में मंत्री पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि ‘आप’ सरकार ने आज चौथी बार पंजाब कैबिनेट में बदलाव किया है। लंबी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुरमीत सिंह खुड़ियां और करतारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलकार सिंह को कैबिनेट में नए मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने मंगलवार को निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.