Wednesday, March 12
Shadow

जागरण के दौरान गिरा माता रानी का भवन

Share Please

पंजाब (राहुल अग्रवाल) जालंधर में देर रात माता रानी का जागरण चल रहा था इस दौरन तेज आंधी से माता रानी का सारा भवन गिर गया हादसे में 6 से 7 लोग जख्मी हो गए l जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया l इस हादसे के दौरन जागरण में लोगों ने हंगामा मचा दिया l बताया जा रहा है कि 12 से 1:00 बजे के बीच में यह हादसा हुआ है l जिसमें कॉमेटी के सदस्य इस हादसे में घायल हो गए l बताया जा रहा है की घायलों की हालत गंभीर है

Call Us