Thursday, February 6
Shadow

लुधियाना में चलती कार के ऊपर गिरा कंटेनर, बाल-बाल बची महिला और उसकी बेटी

Share Please

लुधियाना (राहुल अग्रवाल)- लुधियाना के खन्ना में चलती कार के ऊपर स्क्रैप से भरा कंटेनर पलट गया। कार में बैठी महिला और उसकी बेटी की इस हादसे में बाल-बाल जान बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत महिला और उसकी बेटी को कार से बाहर निकाला। मां-बेटी को मामूली चोटें आई हैं।बाल-बाल बची महिला

पीड़ित महिला रिचा गुप्ता ने बताया कि वह अपनी बेटी दामिनी को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर चढ़ी तो पीछे आ रहा कंटेनर का अगला हिस्सा कार के ऊपर पलट गया। जिसमें बाल-बाल मेरी और बेटी की जान बची। यह हादसा कंटेनर ड्राइवर की वजह से हुआ। कटेनर ड्राइवर ने की महिला की मदद

जैसे ही कंटेनर का अगला हिस्सा कार के ऊपर गिरा तो ड्राइवर रमाकांत ने गाड़ी को रोक लिया। उसने लोगों की मदद से महिला और उसकी बेटी को कार से निकालने में मदद की। रमाकांत ने कहा कि रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय महिला ने कार कंटेनर के आगे फसा दी। उसने बहुत कोशिश की जिसके बाद इतना बचाव हुआ। पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना एसएचओ मनप्रीत सिंह मौके पर आए। सड़क सुरक्षा फोर्स को भी बुलाया गया। सबसे पहले रोड क्लियर कराया गया। एसएचओ ने कहा कि हादसे की जांच कर रहे हैं। इसमें जानी नुकसान से बड़ा बचाव रहा।

Call Us