जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): जालंधर के रेड क्रॉस भवन में 23 अप्रैल को एक बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन होने जा रहा है जिसमे मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार भी हिस्सा लेने वाले थे और जिसके लिए उन्होंने दिन रात बिना रुके खूब मेहनत की।अब जब कंपटीशन का समय आया तो एक झगड़े दौरान सुनील के घायल होने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया।
क्योंकि इस घटना में सुनील के कंधे तथा आंख में गंभीर चोटें आई हैं खासकर आंख में डॉक्टर के मुताबिक आंख में गंभीर चोट होने के चलते शायद आंख को ऑपरेट करना पड़े और जिसमें 50-50 चांसेज है कि आंख की रोशनी भी जा सकती है और इसी कारण से वे बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन भी नही लड़ पाएंगे।उन्होंने इसके लिए हमला करने वाले मनोज को इसका जिम्मेवार ठहराया है। उनका मानना है कि शायद इस कंपटीशन से उन्हें हटाने के लिए ही शाजिशन उनके ऊपर हमला करवाया गया था।फिलहाल की घड़ी तो उनका कंपटीशन लड़ पाना असंभव है।मामले में पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने का इंतजार है।