जालंधर/राहुल अग्रवाल:- भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही ओवरलोडिंग से हाईटेंशन लाइनें और ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या कैंट में लगातार बनी हुई थी। इस समस्या का हल करने के लिए कल बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर में नई तार डाली गई। जिस पर कैंट निवासियों ने अपनी ख़ुशी जाहर की।
इस दौरान मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल भूषी ने बताया कि कैंट में आए दिन बिजली के ट्रांसफार्मर और तार खराब होते रहते थे, जिसके संबंध में बिजली विभाग को शिकयत दी गयी और तुरंत समस्या का हल करवाया गया। इस मौके पर कुलभूषण अग्रवाल भूषी ने सभी कैंट निवासियों के साथ बिजली विभाग के एक्सियन की अवतार सिंह, एस.डी.ओ. हनी कुमार, जे.ई. हरमन, सीनियर लाइनमैन राजीव कुमार, अविनाश कुमार और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया।