Thursday, June 19
Shadow

विदेश में स्कूल के छात्र ने चलाई गोलियाँ,11 बच्चों कीं दर्दनाक मौत

Share Please

( राहुल अग्रवाल) : विदेश में अपने ही स्कूल में छात्र ने क्लास रूम में घुसकर गोलियाँ चला दी जिसमें 11 छात्रों कीं दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि हमलावार को भी गोली मार दी गई है। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने सारा इलाक़ा सील करके जाँच शुरू कर दी है, स्कूल में हथियार कैसे गया इसकी जाँच की जा रही है। घटना ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार सुबह एक हाई स्कूल में फायरिंग की घटना हुई। इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। उनमें से कम से कम चार की हालत बेहद गंभीर है। कुछ लोगों के सिर में भी गोली लगी है। पुलिस ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगों से कहा गया है कि वे वहां से दूर रहें। ऑस्ट्रियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे स्कूल के अंदर गोलियों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता सबरी योर्गुन ने बताया कि पुलिस अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वहां क्या हुआ था। फिलहाल स्पेशल फोर्स कोबरा को मौके पर तैनात किया गया है।”

Call Us