जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में स्थित मंदिर श्री बजरंग भवन में फाल्गुन महोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के सहयोग से संकीर्तन करवाया गया। इस दौरान भजन गायकों ने श्री खाटू श्याम बाबा जी का गुणगान करते हुए मंदिर में उपस्थित भक्तजनों को प्रभु चरणों से जोड़ा। भजन गायक मदन सितारा द्वारा “बिगड़ी मेरी बना दे, खाटू वाले बाबा” तथा श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने खाटू श्याम के भजन गाकर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूषण अग्रवाल भूषी ने सभी कलाकारों तथा श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों को चुनरी सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। इस पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम बाबा जी को छप्पन भोग लगाए गए। आरती उपरांत सभी भक्तजनों में प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके भक्तजनों के लिए प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।
इस मौके मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूषण अग्रवाल भूषी, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनोज चोपड़ा, अशोक कुमार, सागर कुमार, ओम प्रकाश, राज कुमार, किरण कुमार, रोबिन कन्नौजिया, अनिल मालिक, अशोक शर्मा सहित भारी तदाद में भक्तजन मौजूद थे।