Friday, March 14
Shadow

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के द्वारा 6 अधिकारियों को किया बर्खास्त

Share Please

जालंधर- (राहुल अग्रवाल)  : जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के द्वारा 6 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अलग-अलग रैंकों के पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। जिन 6 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें एक अपनी डयूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहा था, जबकि 5 कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करने के बाद कैनेडा व आस्ट्रेलिया गए थे और अपनी छुट्टी का समय खत्म होने के बाद निर्धारित समय पर वापस नही पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने का फैसला विभाग द्वारा पूरी जांच करने के बाद लिया गया है। शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वार कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर की तरफ से पहले ही हिदायतें जारी कर दी गई थीं कि अगर किसी मामले में किसी पुलिस अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Call Us