पंजाब में आई बाढ़ से कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। हालांकि कुछ दिन बारिश ना होने के कारण पानी का स्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बीते दिन सीएम भगवंत मान फिरोजपुर और शाहकोट का जायजा लेने पहुंचे थे। वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बारिश का अलर्ट आज भी जारी किया है।
कुछ समय के लिए चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों रोपड़, एसबीएस नगर, लुधियाना, होशियारपुर में बारिश का अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा भी पूरे पंजाब मे आज बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं 16 से 19 जुलाई तक पंजाब में रुक-रुक कर बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है।