जालंधर छावनी: श्री रामलीला कमेटी के 30 जुलाई को होने वाले चुनाव मर्यादा में और कानून के तहत होंगे. उक्त शब्द श्री रामलीला कमेटी के मुख्य चुनाव अधिकारी जगमोहन वर्मा ने कहे उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर धर्म में राजनीति कर रहे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा की चुनाव में खड़े उम्मीदवार धर्म की अवहेलना करके चुनाव को राजनीति का रूप देंगे अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उसे भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ऐसे ही राम भगत जो रामलीला कमेटी के सदस्य एवं मतदाता हैं के लिए उन्होंने कहा कि कुछ एक मतदाता जानबूझकर बहकावे में आकर धर्म को राजनीति में बदल कर धर्म का मजाक कर रहे हैं उन्हें भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जगमोहन वर्मा ने चुनाव के नियम के अनुसार उम्मीदवार प्रचार के दौरान केवल 5 व्यक्ति ही अपने साथ रखते हैं.
- पिता की वोट का अधिकार केवल पत्नी के अलावा कुंवारे पुत्र पुत्री का होगा
- किसी भी फार्म की बोट का अधिकार प्रोपराइटर तथा पार्टनर को ही होगा
- वोट के समय वोटर के पास उसकी आईडी होनी बहुत जरूरी है
- कोई भी उम्मीदवार पोलिंग सेंटर के निकट कोई भी बूथ नहीं लगाएगा
- किसी भी तरह का विवाद का अंतिम निर्णय मुख्य चुनाव अधिकारी के पास ही होगा
- कोई भी उम्मीदवार पोस्टर पंपलेट बैनर का प्रयोग नहीं केवल मर्यादा में रहकर सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल किया जा सकता है
इस मौके पर उनके साथ अश्विनी गर्ग, महेश गुप्ता, जेपी गुप्ता, कीर्ति मेहता, संजय कालड़ा, ओमप्रकाश मक्कड़, राहुल अग्रवाल [नन्नू], पल्लू पंडित, संजीव गर्ग, गगन गुप्ता, ब्रिज गुप्ता, अश्विनी, आशु अग्रवाल, आदि उपस्थित थे
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.