जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर में आज सुबह से हो रही बारिश से शहर पूरी तरह से जलमंगन हो गया है। सड़कों पर जमा हुए पानी ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। शहर में सीवरेज सिस्टम ब्लाक हो गया है। यहां तक कि जो स्टॉर्म सीवरेज भी डाला था वह भी बरसात के आगे अपने हाथ खड़े कर गया है।
यहाँ कई दुकानों में पानी घुस गया। कई दुकानदारों ने तो पानी के चक्कर में आज दुकानें ही नहीं खोली हैं। जिन्होंने खोली हैं वहां पर पानी के कारण कोई ग्राहक नहीं आ रही रहा है। शहर में दोमोरिया पुल, इकहरी पुली सब पानी से तरणताल बने हुए हैं।