मोगा(परवीन गोयल):- एक शाम सांवरिया सेठ के नाम, श्री सनातन धर्म हरि मन्दिर (रजि) प्रताप रोड़, मोगा की ओर से नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या का आयोजन तिथि 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय कीर्तन सायं 6:00 बजे, आरती एवं भण्डारा रात्रि 8:30 बजे, भक्ति ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेनी में डुबकी लगाने के लिए आप सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।