मोगा(परवीन गोयल):- श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा से जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल व मोगा रोटी बैंक को पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी जी की पालकी शोभा यात्रा निकालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमें आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं
यात्रा मार्ग खाटू धाम मन्दिर आनंद नगर से 1 जनवरी 2023, दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे आरम्भ होगी। जो दशहरा ग्राऊंड मेन बाजार प्रताप रोड़ – 1 न्यू टाऊन डी.एम. कालेज रोड़ – डी. एन. माडल स्कूल वाली गली स्टेडियम रोड़ – गीता कालोनी गीता भवन रोड़ – जवाहर नगर से होते हुए सुबह 7:30 बजे शहीदी पार्क के सामने जैन मन्दिर गली में पहुंचेगी। विशेष आकर्षण फुलों की होली – ठाकुर जी की रसोई का प्रसाद ठाकुर जी के भजनों पर मधुर नृत्य पालकी पुजन सुबह 4:30 बजे होगा।