पंजाब भर में कुछ दिनों से सर्दी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस कारण पंजाब के CM भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। CM भगवंत मान ने ऐलान किया है कि कड़ाके की सर्दी और गहरी धुंध के कारण राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त तथा प्राईवेट स्कूलों के खुलने का समय 10 बजे किया जाता है। स्कूलों में छुट्टी का समय निर्धारित समयानुसार ही होगा। ये आदेश 21 दिसंबर से ही लागू होंगे। 21 जनवरी 2023 तक ये आदेश लागू रहेंगे।