Thursday, March 13
Shadow

Tag: 4 bookies arrested including a printer and Rs 33020

एक प्रिंटर और 33020 रुपए सहित 4 सट्टेबाज गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
जालंधर/राहुल अग्रवाल: एंटी नार्कोटिक्स सेल की पुलिस ने दडे सट्टा और लांटरी का काम करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 33020 रुपए नकदी बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी बस्ती दानिशमंदा, सूरज कुमार निवासी जैमल नगर, अनिल वर्मा निवासी दशमेश नगर और राहुल कुमार उर्फ़ निक्का निवासी एक बस्ती शेख़ के रूप में हुई है। एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान सतलुज चौक के पास मौजूद थी जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अशोक और सूरज बस स्टैंड के नज़दीक पैराडाइस मार्केट में बोलो वाले लोगों से लॉटरी सट्टा लगाकर उनसे पैसे ठग रहे है और उसी दौरान उन्होंने अपनी टीम तैयार कर पैराडाइस मार्केट में रेड कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 15,690 रुपए एक मोबाइल और एक प्रिंटर बरामद कर आरोपि...
Call Us