Wednesday, March 12
Shadow

Tag: 41st marriage ceremony organized by Shree Shyam Mitra Mandal

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 41वा विवाह समारोह का आयोजन किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के अवसर पर 41वीं जरूरतमंद कन्या के विवाह समारोह का आयोजन किया गया। शादी समारोह मॉडर्न पैलेस में हिन्दू रीती रिवाज से करवाया गया। जिसमें कन्या को उपहार स्वरूप घर की जरूरत का सारा सामान दिया गया। आए हुए सभी अतिथिगणों ने जोड़ी को आशीर्वाद दिया और श्री श्याम बाबा जी से प्राथना कि की अपने विवाहिक जीवन में हमेशा कुशल मंगल रहे। और श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आए हुए सभी अतिथिगणों को सरोपा डाल एवं श्री श्याम बाबा जी का स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मण्डल सदस्य एवं दानी सज्जनों का पूर्ण सहयोग रहा। जिसमे विशेष सहयोगी अविनाश सिंगला प्रधान अग्रवाल समाज जिला जालंधर, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, अश्वनी गर्ग, एस के शर्मा नेशनल वाईस प्रेजिडेंट शिव सेना, राजेश अग्रवाल मॉडर्न पैलेस थे। इस...
Call Us